वाराणसी, अप्रैल 26 -- यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र हेमंत सिंह की हत्या के मामले में प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहीं सपा विधायक पल्लवी पटेल और पुलिस के बीच तीखी बहसबाजी देखने को मिली। दरअसल शनिवार को सिराथू विधायक पल्लवी पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री जनसंपर्क ऑफिस का घेराव करने जा रही थीं, इसी बीच पुलिस ने पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों को बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद पल्लवी पटेल ने बैरीकेडिंग पर चढ़कर दूसरी तरफ जाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी सफलता हाथ नहीं लगी। विधायक पल्लवी ने आरोप लगाया कि एक पुलिस वाले ने उनको गालियां दी हैं। यही नहीं उनको उठाकर फेंकने की भी धमकी दी गई। विधायक का कहना है कि पुलिस कर्मियों द्वारा उनसे अभद्रता भी की गई है। विधायक पल्लवी का कहना है कि पहले...