नई दिल्ली, फरवरी 8 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम सामने आ गया है। आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली है, हालांकि आतिशी खुद कालकाजी सीट को जीतने में कामयाब हो गई हैं। इस करारी हार पर आतिशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमें जनता का जनादेश स्वीकार है। बाकी बीजेपी के खिलाफ जंग जारी रहेगी। जानिए उन्होंने और क्या कुछ कहा. सीएम आतिशी ने कहा कि कालकाजी विधानसभा की जनता ने मुझ पर भरोसा दिखाया, इसके लिए धन्यवाद। आतिशी ने टीम के लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरी टीम जिन्होंने बाहुबल, गुंडागर्दी, मारपिटाई का सामना करते हुए जमीनी स्तर पर मेहनत की और जनता तक पहुंचे। इसके बाद आतिशी ने आप की हार पर कहा कि ये दिल्ली की जनता का जनादेश है, जिसे हमें स्वीकार है। आतिशी ने कहा कि मैं अपनी सीट जीती हूं, लेकिन ये जीत का समय नहीं है। ये जंग...