वाशिंगटन, नवम्बर 28 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर डेमोक्रेटिक पार्टी की विवादास्पद मुस्लिम सांसद इल्हान उमर पर हमला बोला है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर एक लंबा पोस्ट लिखकर उमर को 'अवैध प्रवासी' करार दिया और पुराने तथा बार-बार खारिज किए गए आरोप को दोहराया कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के लिए अपने भाई से शादी की थी। ट्रंप ने कहा कि यह महिला हमेशा अपने हिजाब में लिपटी रहती है।क्या है ताजा मामला? राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए देश के नागरिकों को थैंक्सगिविंग डे शुभकामनाएं दीं, लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने आव्रजन नीतियों और कुछ खास व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए। इस पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका में विदेशी मूल के 5.3 करोड़ लोग रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर ...