प्रयागराज, अप्रैल 6 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ओर से रविवार को जिला पंचायत सभागार में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी व होली मिलन कार्यक्रम हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह ने कहा कि शिक्षक हमेशा से समाज का पथ प्रदर्शक रहा है। तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक बड़ी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे हैं। इन शिक्षकों पर समाज के सबसे निम्न वर्ग के बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है। प्रदेश सरकार ने कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों की भौतिक स्थिति को बेहतर बनाया है जिससे परिषदीय स्कूलों में नामांकन भी बढ़ा है। करछना के विधायक पीयूष रंजन निषाद ने कहा कि उन्होंने अपनी एक वर्ष की पूरी विधायक निधि करछना के परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगाने और उन...