भोजपुर (मुरादाबाद), जनवरी 1 -- यूपी के मुरादाबाद में सगी बहनों की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों बहनें खेत से घर लौट रही थीं। रास्ते में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक को पार करते समय वे ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसा भोजपुर थाना क्षेत्र के बीजना-चकबेगमपुर में हुआ। दोनों हमेशा साथ-साथ ही रहती थीं। अब एक साथ ही मौत ने दोनों पर झपट्टा मारा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ दो मौतों से परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम परस गया है। बीजना-चकबेगमपुर गांव के किसान यशपाल सिंह की बेटियां कशिश (18) और तनिष्का (15) रोज़ की तरह घर से खेत की ओर निकली थीं। दोनों बहनें बथुआ का साग लेने गई थीं। खेत से लौटते समय उन्हें गांव को जोड़ने वाले बीजना-चकबेगमपुर रेलवे ट्रैक को पार करना था। प्रत्यक्षदर्शियो...