नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Google ने अपनी नई पिक्सेल 10 सीरीज को भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में चार स्मार्टफोन मॉडल - Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं। अगर आप भी इनमें किसी फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारत में सीरीज की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। फोन के डिजाइन में पहले जैसा ही है, लेकिन यह नए टेंसर G5 चिप, बेहतर कैमरे, एडवांस AI फीचर और दमदार बैटरी जैसे कई महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ आता है। ऑन पेपर, यह पिक्सेल फैन्स के लिए एक ठोस अपग्रेड लगता है। सीरीज के सभी फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं, लेकिन हैरानी करने वाली बात यह है कि परमानेंट नहीं है। दरअसल, यह फोन फैक्टरी से निकलते समय धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए सर्टिफाइड है, ल...