संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में एनआरएचएम के पटल लिपिक राकेश कुमार श्रीवास्तव अपने कार्यशैली को लेकर हमेशा विवाद के घेरे में हैं। कभी इनके खिलाफ जिलाधिकारी तो कभी जनप्रतिनिधि शिकायत करते हैं लेकिन वे इन दिनों सब पर भरी पड़ रहे हैं। जिसको लेकर बीते शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पर जिले के प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ ही संविदा पर तैनात कर्मियों ने प्रदर्शन कर डीएम व सीएमओ को मांग पत्र सौंपा। इस घटना को लेकर इन दिनों जिले में खूब चर्चा हो रही है। राकेश कुमार श्रीवास्तव की कार्यशैली को लेकर 25 नवंबर वर्ष 2023 को तत्कालीन सीएमओ डा. अनिरुद्ध कुमार सिंह ने स्थानांतरण के बाद एनएचएम लिपिक का चार्ज न देने पर प्रशासनिक कारवाई के लिए निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र भेजा। ...