लखनऊ, जनवरी 27 -- इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित पांच दिनी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में लोगों को वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गई। साथ ही उनको जागरूक किया गया। यूपी स्टेट चैप्टर पीएचडीसीसीआई ने केन्द्रीय एमएसएमई मंत्रालय, इनवेस्ट यूपी और ओडीओपी यूपी के सहयोग से 'यूपीआईटीएक्स का आयोजन किया। एक्सपो के अंतिम दिन 'कैपिटल प्रोटेक्शन और वेल्थ क्रिएशन विषय पर कॉन्क्लेव हुआ। इसमें सेबी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि पीएचडी चैम्बर उद्यमियों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। साथ ही कहा कि हम सिर्फ आपकी वेल्थ के कस्टोडियन ही नहीं बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में भी मदद करते हैं। सेबी युवाओं को उद्योग से जोड़ना चाहता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष देबांकर मजूमदार ने एनएसई स्टॉक मार्केट और निवेश के बारे म...