रामपुर, अप्रैल 5 -- अभिनेत्री एवं रामपुर से दो बार सांसद रहीं जयाप्रदा मनोज कुमार के निधन से दुखी हैं। उन्होंने भारत कुमार उर्फ मनोज कुमार के साथ शूटिंग के दौरान गुजारे पलों को हिन्दुस्तान से साझा करते हुए कहा कि उन पलों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मनोज जी हमेशा स्मृतियों में रहेंगे। दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार, जिन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है, उनके निधन पर पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने दुख जताते हुए कहा कि मनोज कुमार के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। जयाप्रदा ने कहा कि मनोज कुमार जी का भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान रहा है। उनके निधन से फिल्म उद्योग को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें हमेशा याद रखेगी। भारतीय सिनेमा में उनके विशेष योगदान को देखते हुए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से स...