बलिया, नवम्बर 24 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। श्री सुदिष्ट बाबा मंदिर परिसर में सांसद निधि से नव निर्मित सत्संग भवन का उद्घाटन सोमवार को पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने फीता काटकर किया। इस दौरान लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मस्त ने कहा कि सरदार पटेल द्वारा देश के लिये किये गये योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। कार्यक्रम में कोटवां के प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्त ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त सहित अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व उन्होंने श्री सुदिष्ट बाबा की समाधि पर मत्था टेका। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ने कहा कि आजाद भारत के प्रथम गृहमंत्री पटेल इस बात को अच्छी तरह से जानते थे कि जब तक भारत के गांवों का विकास नहीं होगा तब...