नई दिल्ली, फरवरी 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने को गुड न्यूज बताने पर पार्टी में ही घिरे शशि थरूर ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा बयान राष्ट्रहित में था। हम हमेशा सिर्फ पार्टी के हित में ही बात नहीं कर सकते। शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए बात की। उन्होंने कहा कि हम हमेशा केवल पार्टी हित के संदर्भ में बात नहीं कर सकते। पत्रकारों से बात करते हुए थरूर ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा से भारतीय लोगों के लिए कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कुछ सवाल अनुत्तरित रह गए, जैसे कि अवैध अप्रवासियों को भारत वापस कैसे लाया गया। इस मुद्दे पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया। कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा, 'क्या प्रधानमंत्री मोदी ने बंद दरवाज...