लखनऊ, जून 1 -- रविवार सुबह 'एक्स पर भावुक पोस्ट की प्रशांत कुमार ने लखनऊ, विशेष संवाददाता 31 मई को रिटायर हुए पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने रविवार सुबह 'एक्स पर अपने साथ काम कर चुके सहयोगियों, दोस्तों और पुलिस के सभी योद्धाओं को सम्बोधित करते हुए भावुक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा कि मैं इस पद को बिना किसी पछतावे के, केवल गर्व के साथ छोड़ रहा हूं। अब मेरे कंधों पर सितारे भले न हों, पर मैं हमेशा अपने दिल में फोर्स की भावना को लेकर चलता रहूंगा। मेरी प्रार्थनाएं, सम्मान और अटूट समर्थन हमेशा आप में से हर एक के साथ रहेगा। वह सिपाही जो ट्रैफ़िक व्यवस्था संभालने के लिए तेज बारिश में खड़ा रहा, वह अधिकारी जिसने रात भर जागकर केस को सुलझाया - आप इस बल की सच्ची आत्मा हैं। हम सबने साथ में त्रासदी, विजय और परिवर्तन का सामना किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...