सीवान, अक्टूबर 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप काम करती है। हर चुनाव से पूर्व भाजपा अपना दृष्टि-पत्र (विजन डॉक्यूमेंट) प्रकाशित करती है, इसमें अगले पांच वर्षों की विकास की रूप रेखा युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों और समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है। यह बातें गुरुवार को भाजपा विधान परिषद सदस्य देवेश कुमार ने चांप स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी भाजपा जनता से सीधे सुझाव लेकर घोषणा-पत्र तैयार करेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में तीन हजार से अधिक सुझाव पेटियां चौक-चौराहों, स्टेशन, बस स्टैंड, कॉलेज, कचहरी, मॉल और हाट-बाज़ारों में रखी जाएंगी। जहां लोग अपने सुझाव लिखकर डाल सकेंगे। कहा कि...