नई दिल्ली, मार्च 5 -- शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र विधायक अबू आजमी को बजट सत्र से निलंबित किए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि निलंबन स्थायी होना चाहिए। ठाकरे ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, "उन्हें हमेशा के लिए सस्पेंड किया जाना चाहिए। यह सिर्फ बजट सत्र के लिए नहीं होना चाहिए, निलंबन स्थायी होना चाहिए।" शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने अबू आजमी के निलंबन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के 'एक्स' पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर निलंबन का आधार विचारधारा से प्रभावित होने लगे, तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गुलामी में कोई अंतर नहीं रह जाएगा। मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली टिप्पणी को लेकर आजमी को बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा से बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। यादव ने 'ए...