हरिद्वार, जून 8 -- हरिद्वार के बाल गृह में रविवार को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एंबेसडर और 'मनु मन की आवाज फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. मनु शिवपुरी अपने समूह के साथ बच्चों के बीच पहुंचीं। उन्होंने बच्चों के साथ जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाले कई छोटे-छोटे मगर महत्वपूर्ण सूत्र साझा किए। डॉ. मनु शिवपुरी ने बच्चों से बातचीत कर उनके मन की बात जानी। बताया कि अक्सर इस उम्र के बच्चे अपनी भावनाएं मन में दबाकर रखते हैं, जिससे मानसिक तनाव पैदा हो सकता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे खुले दिल से संवाद करें, अपनी भावनाओं को साझा करें और हमेशा कुछ नया सीखने का प्रयास करें। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को सरल मेडिटेशन तकनीक सिखाई और खेल-खेल में टाइम मैनेजमेंट के तरीके भी बताए, जिससे वे अपनी पढ़ाई और दैनिक कार्यों को व्यवस्थित कर सकें...