नई दिल्ली, फरवरी 27 -- चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड की टीम को पटखनी दे दी है। अब अफगान टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चेतावनी दे डाली है। ट्रॉट ने कहाकि अब अफगान टीम को कोई भी हल्के में नहीं लेगा। उन्होंने कहाकि अफगानिस्तान इससे पहले भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। ऐसे में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को उससे काफी सतर्क रहना होगा। खासतौर पर यह देखते हुए कि यह मुकाबला सेमीफाइनल का रास्ता तय करने वाला है। अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को आठ रनों से मात दी है। इसके बाद वह सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार बन चुकी है। हम काफी कांफिडेंटगौरतलब है अफगानिस्तान ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था। इसके बाद उसने टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई ...