जमशेदपुर, अक्टूबर 16 -- बिष्टूपुर के गोपाल मैदान में चल रहे स्वदेशी मेला में मंगलवार को कई कार्यक्रम हुए। सबसे पहले मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 70 महिलाओं ने भाग लिया। फिर सनातन संस्कृति एवं नई चेतना पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक संध्या में अतिथियों ने कहा कि आज के समय में जब ऑनलाइन मार्केट और भौतिकवाद हम पर हावी हैं, तब भी स्वदेशी जागरण मंच ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा, जो वास्तव में प्रशंसनीय है। भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत में कहा था कि आत्मा कभी नहीं मरती है। अगर हम यह मानें कि हमारा शरीर पूरे देश के समान है तो स्वदेश हमारी आत्मा है। इस भौतिक जगत में जितनी भी चीजें हमें दिखाई देती हैं, वह शरीर के समान हैं, पर स्वदेश उसकी आत्मा है। इसलिए हमें इस स्वदेशी रूपी आत्मा को जीवित रखना ही होगा। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिल...