बस्तर, मई 4 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक शव को दफनाने को लेकर गांव में बवाल मच गया। मामला इतना बढ़ गया कि परिजनों ने शव को लेकर धरना प्रदर्शन तक कर दिया। परिजनों ने चक्का जाम करते हुए नारे लगाए कि हमें संविधान चाहिए, कब्रिस्तान चाहिए। पूरा मामला बस्तर जिले की बकावंड विकासखंड के ग्राम सरगीपाल का है। यहां शव दफनाने को लेकर जो विवाद हुआ उसके पीछे की वजह युवक का धर्मांतरण करना है। इसके चलते ही अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीण अपने गांव में शव न दफनाने देने पर अड़ गए हैं। वहीं इसके विरोध में मृतक के परिजन और ईसाई समुदाय के लोग शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। यह भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को Z सिक्योरिटी मिलने पर हमलावर हुई आप यह भी पढ़ें- भोपाल रेप केस: फरार होने में आरोपी फरहान अली घायल; हत्या के प्रयास का केस...