देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर,प्रतिनिधि समाहरणालय के सभागार में शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दौरान जिला प्रशासन के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण एवं मानव सेवा के संकल्प के साथ एक पौधा एक वरदान अभियान को लेकर रोटरी क्लब ऑफ देवघर, रेडक्रॉस सोसायटी, विराय फाउंडेशन, यूनाइट फॉर गुड रोटरी के साथ सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीसी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर बाबा वैद्यनाथधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के पवित्र जल से सिंचित पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया है, जो कि सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर द...