अमरोहा, जुलाई 14 -- राष्ट्र सेविका समिति अमरोहा द्वारा गुरु पूजन उत्सव कार्यक्रम खत्री धर्मशाला बड़ा बाजार में आयोजित किया गया। राष्ट्र सेविका समिति का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किया जाता है, जिसमें भगवा ध्वज को गुरु मानकर, स्वयंसेविकाएं गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण व्यक्त करती हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह सदैव राष्ट्र सेविका समिति के लिए समर्पित है। समिति को जब भी जहां भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी वह तत्परता से मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्ष अंचला टंडन ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र संगठन अनुशासित कार्य करते रहना चाहिए, तभी हम राष्ट्र के सच्चे नागरिक बन सकतें हैं। संभल विभाग कार्यवाहिका सरोज बाला ने अपने वक्तव्य में ...