हरिद्वार, अप्रैल 6 -- आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल का तृतीय वार्षिक उत्सव रविवार को सामुदायिक केंद्र में कुंडलीय यज्ञ के साथ प्रारंभ हुआ। यज्ञ के ब्रह्मा डॉ. सत्यदेव निगमालंकार और डॉ. संध्या ने वैदिक ऋचाओं का उद्धबोधन कर यज्ञ सम्पन्न कराया। इस अवसर पर वैदिक वक्ता आचार्य अनुज शास्त्री ने श्रीराम और श्रीकृष्ण के चरित्र पर विचार रखते हुए कहा कि हम उनके चरित्र की पूजा नहीं करते। यदि हम उनके चरित्र की पूजा करते, तो भारत की तस्वीर कुछ और होती। आचार्य ने आर्य समाज से इस दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रधान चौधरी देवपाल सिंह राठी और मंत्री जोबींदरपाल आर्य ने भी विचार रखे। भजनोपदेशक अनिल दत्त ने पुरुषोत्तम राम का चरित्र पर आधारित भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह तेवतिया, सुनील आर्य, पंकज चौहान, मुख्तयार सिंह...