गाजियाबाद, अक्टूबर 2 -- गाजियाबाद से बीजेपी के सांसद अतुल गर्ग ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। रामलीला के मंच ने उन्होंने कहा कि गांधी जी ने शांति के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग बताया। लेकिन, गांधी जी जरा ये बताएं कि अगर शांति बिना हथियारों के मिलती होती तो ऐसे कौन से देवी देवता हैं, जिनके हाथ में हथियार नहीं हैं? देशभर में गुरुवार को महात्मा गांधी की जयंती और विजयादशमी का त्योहार एक साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बीजेपी सांसद ने कविनगर में रामलीला के मंच से महात्मा गांधी की सत्य और अहिंसा पर सवाल खड़े कर दिए। रावण वध के बाद मंच से भाषण देते हुए बीजेपी सांसद ने सवाल पूछने के लहजे में कहा कि वह गांधी जी से पूछना चाहते हैं कि गांधी जी ये बताओ कि इस इस देश की कल्पना राम के बिना नहीं हो सकती और राम की कल्पना तीर-कम...