रुडकी, अगस्त 16 -- कौशिक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य तथा स्कूल के संस्थापक मुकेश कौशिक ने ध्वजारोहण कर किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविता पाठ, भाषण और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कई छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों के भेष में मंच पर आकर प्रेरणादायक संवाद प्रस्तुत किए। इसके बाद जन्माष्टमी पर्व को लेकर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा धारण कर मंच पर झांकियां प्रस्तुत की। दही-हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। प्रधानाचार्य ने छात्रों को आजादी और संस्कृति के बार...