रांची, अगस्त 16 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। तिरंगे की शान में पूरे क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। स्वतंत्रता दिवस पर सभी पंचायत सचिवालय, विद्यालय, चौक-चौराहे और संस्थानों में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला। मौके पर डीएवी स्कूल खलारी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आजादी बहुत कीमती है, यह हमें स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों के संघर्ष और बलिदान से मिली है। इसलिए हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं देता बल्कि उन्हें सच्चा नागरिक बनाने की दिशा में तैयार ...