राजकोट, जनवरी 15 -- न्यूजीलैंड ने खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की सात विकेट की हार के बाद सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने बुधवार कहा कि भारतीय टीम को विरोधी टीमों के दिमाग में भारत में खेलने का डर फिर से पैदा करने की जरूरत है। न्यूजीलैंड ने हर विभाग में भारत को पीछे छोड़ते हुए 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.3 ओवर में तीन विकेट पर 286 रन बना लिए। डेरिल मिचेल की नाबाद 131 और विल यंग के 87 रन की पारी की बदौलत टीम ने आसानी से जीत दर्ज की। डोएशे ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम हमेशा हर मैच जीतने की कोशिश करते हैं, साथ ही टीम के मध्यम और दीर्घकालिक विकास को भी ध्यान में रखते हैं। लेकिन निश्चित रूप से हमें ऐसा करना होगा कि विपक्षी टीमों के मन में भारत में खेलने का डर फिर से पैदा हो।' यह भी पढ़ें- दूसरा वनडे: मिचेल-यंग ने की भारत की ...