जहानाबाद, नवम्बर 26 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखंड के पहलेजा पंचायत भवन में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुखिया मुद्रिका सिंह ने भारत के संविधान और उसके मूल्यों के प्रति निष्ठा एवं प्रतिबद्धता की शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया मुद्रिका सिंह द्वारा संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की गई। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान न सिर्फ देश की एकता और अखंडता का आधार है, बल्कि नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों को भी दिशा प्रदान करता है। ऐसे अवसर हमें लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने और समाज को जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस सभा में पंचायत के बुद्धिजीवी लोगों, जीविका समूह की सदस्याओं, पंचायत रोजगार सेवक शंभू कुमार, आवास सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं ने हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों न...