नई दिल्ली, मई 25 -- Bangladesh Mohammad Yunus: बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद नोबेल विजेता यूनुस के नेतृत्व में आई अंतरिम सरकार अब अपने तेवर दिखाने लगी है। सेना और तमाम राजनैतिक पार्टियों की तरफ से जल्दी से जल्दी चुनाव कराने के लिए कहा जा रहा है लेकिन यूनुस आसानी से अपनी कुर्सी छोड़ते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। सेना प्रमुख की चेतावनी के बाद इस्तीफा देने की धमकी देने वाले यूनुस ने शनिवार को एक बैठक बुलाई। यूनुस के नेतृत्व में हुई सलाहकार परिषद की इस बैठक के बाद कहा गया कि अगर उनके कामों को रोकने की कोशिश की गई तो जनता के नेतृत्व में एक बार फिर से आंदोलन हो सकता है। बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में ढाका के शेर ए बांग्ला नगर में यह बैठक हुई। इसके बाद जारी बयान में कहा गया कि परिषद ...