औरैया, नवम्बर 24 -- गायत्री शक्तिपीठ खानपुर में चल रहे नौ कुंडी गायत्री महायज्ञ के तहत सोमवार की शाम दीप यज्ञ का भव्य आयोजन हुआ। यज्ञ परिसर में प्रज्वलित हजारों दीपों की ज्योति से वातावरण आस्था और आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कार्यक्रम के दौरान मौजूद रही और देर शाम तक धार्मिक अनुष्ठान चलता रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रज्ञा पुराण कथा से हुई, जिसमें हरिद्वार से आए आचार्य श्याम बिहारी शर्मा ने गायत्री उपासना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मनुष्य में देवत्व का उदय ही धरती पर स्वर्ग जैसी स्थिति का निर्माण कर सकता है। उपासना, साधना, आराधना, समयदान और अंशदान को जीवन में उतारकर मानव श्रेष्ठ गुणों की प्राप्ति कर सकता है। प्रज्ञा गीत मनुज देवता बने, बने यह धरती स्वर्ग समान के माध्यम से आत्म निर्माण, समाज निर्माण औ...