नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा संसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को शुक्रवार को झटका देते हुए उनकी उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन में भाग लेने वाली एक महिला के बारे में उनके विवादास्पद ट्वीट के कारण उनके खिलाफ दर्ज मानहानि के मामले को रद्द करने की मांग की थी। मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने रनौत के वकील पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि आपका ट्वीट कोई साधारण रिट्वीट नहीं था बल्कि आपने उसमें मसाला डाला था। पीठ ने कंगना के वकील से पूछा, "अपनी टिप्पणियों के बारे में आप क्या कहते हैं? आपने तो इसमें मसाला डाल दिया। यह कोई साधारण रीट्वीट नहीं था। इस ट्वीट की व्याख्या को रद्द करने वाली याचिका में नहीं स्वीकार किया जा सकता। आपका स्पष्टीकरण निचली अदालत के ...