गुमला, फरवरी 24 -- रायडीह प्रतिनिधि। जिले के रायडीह प्रखंड के मांझाटोली स्थित संत इग्नासियुस चर्च में आयोजित गुमला धर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ का 30वें वार्षिक आम सभा के दूसरे दिन का कार्यक्रम मिस्सा पूजा से प्रारंभ हुआ। जिसकी अगुवाई मुख्य अधिष्ठाता बिशप लिनुस पिंगल एक्का ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जब तक हम क्षमा और प्रेम का मार्ग नहीं अपनाएंगे,तब तक समाज में आगे नहीं बढ़ सकते। ईश्वर के समक्ष सभी समान हैं और हमें मिलकर समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। मिस्सा पूजा के उपरांत बिशप, स्वामी और पुरोहितों का स्वागत किया गया, जिसके बाद मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई और विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार साझा किया। फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा कि आर्थिक सशक्ति...