नई दिल्ली, मई 11 -- पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए जिस तरह पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हो गया उसने दुनिया के सामने भारत की ताकत को पेश किया है। फौजी ही नहीं आम नागरिक और यहां तक कि नेता भी दहशतगर्दी को पालने वाले पड़ोसी से लड़ने को तैयार हो गए। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव जहां पायलट के रूप में सेवा देना चाहते थे तो ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेदादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता ने भी सरकार से शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग और दुश्मन से लड़ने का मौका दिए जाने की मांग की है। एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने दिल्ली में सिविल डिफेंस फोर्स बनाने की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'एक नागरिक के रूप में मैं भी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए तैयार हूं। चंडीगढ़ की तर्ज पर दिल्ली में भी सिविल डिफेंस फोर्स बनाया जाए। शॉर्ट टर्...