नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सफल बैठक के बाद देश में और दुनिया से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बैठक के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य सभा बिनाय विश्वोम ने चीन के साथ बेहतर संबंध बनाने की वकालत करते हुए कहा कि जब यही बात मैं और हमारे वामपंथी साथी संसद में उठाते थे, तो भारतीय जनता पार्टी हम पर हमला बोलती थी। उन्होंने कहा कि यह केवल विरोध तक सीमित नहीं था। हमारे सांसदों को यह रुख अपनाने के लिए अपमानित तक किया जाता था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की केरल इकाई के राज्य सचिव ने चीन और रूस के राष्ट्राध्यक्षों के पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उन्हें और उनके साथी व...