नई दिल्ली, मई 20 -- दिल्ली की पहली किन्नर पार्षद बॉबी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल हो गईं। साल 2022 में सुल्तानपुरी ए वार्ड से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाली बॉबी किन्नर नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में शामिल होने वाली 16वीं पार्षद बन गईं। इस मौके पर बॉबी ने कहा कि बीते ढाई साल से आम आदमी पार्टी ने हमें बंधुआ मजदूर समझ रखा था। सदन की कार्यवाही नहीं हो रही थी। बॉबी ने आगे कहा कि शीर्ष नेतृत्व का का निगम पार्षदों से आपस में कोऑर्डिनेशन ना के बराबर रहा। इसकी वजह से आम आदमी पार्टी विपक्ष में आ गई। लोग नाखुश हैं क्योंकि वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा था। जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाने के कारण मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही...