जामताड़ा, मई 9 -- हमें पीने का पानी चाहिए:डोभा का दुषित पानी पीने को विवश है करजोरी रायटोला के ग्रामीण फतेहपुर,प्रतिनिधि। साल 2022-23 में जल जीवन मिशन के तहत प्रखंड क्षेत्र के करजोरी गांव के रायटोला में 8000 लीटर क्षमता वाली जलमीनार बनकर तैयार हो गया। लेकिन दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी संवेदक ने गांव में जैसे-तैसे पानी कनेक्शन के लिए पाइपलाइन बिछाया है। यह गांव दो टोला में बंटा हुआ है। जहां गांव के एक छोर में पाइप बिछी है। वहीं दूसरी छोर में पाइप नहीं बिछाया गया है। ग्रामीणों की मानें तों जलमीनार से करजोरी गांव के रायटोला में महज दो घरों को पानी पहुंच रहा है। वहीं दूसरी ओर लगभग 15 घरों को जलमीनार से पानी का एक बूंद भी नसीब नहीं हो पा रहा है। उक्त गांव में तीन चापाकल है, जो लगातार खराब होते रहते हैं। इस कारण गांव की महिलाएं सुबह होते ही पीने...