चंडीगढ़, जुलाई 7 -- पंजाब में गैंगस्टरों का खौफ कम नहीं हो रहा है। रंगदारी के लिए एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं। आज (सोमवार, 07 जुलाई को) अबोहर शहर में एक नामी कपड़ा शोरूम के मालिक संजय वर्मा की दिन दहाड़े अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर गत्या कर दी। इस हत्या के बाद अबोहर समेत राज्य में सनसनी फैल गई है। इस घटना की जिम्मेदारी भी लॉरेंन्स बिश्नोई गैंग ने ली है। अनमोल बिश्‍नोई की डीपी लगी और आरजू बिश्‍नोई के नाम से एक यूजर ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्‍ट के जरिए इस हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली है। इस पोस्‍ट में बताया गया है कि आखिर क्‍यों संजय वर्मा की हत्‍या की गई। साथ ही धमकी दी गई है कि जो भी हमारे दुश्मनों का साथ देगा या हमारे खिलाफ जाएगा, उसे जमीन में मिला देंगे। इस फेसबुक पोस्ट में कहा गया है, "ये जो शोरूम न्यू वियरवेल वाले की हत्या हुई...