एएफपी, जून 17 -- ईरान और इजरायल के बीच चल रहे भीषण युद्ध के पांचवें दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दो टूक चेतावनी दे दी। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अमेरिका जानता है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई कहां छिपे हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें मारने की योजना नहीं है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ईरान से कहा कि "अब वक्त है कि ईरान बिना शर्त आत्मसमर्पण कर ले"। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्य पूर्व में तनाव चरम पर है और ईरान और इजरायल के बीच हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ट्रंप ने यह भी इशारा किया कि यदि ईरान की ओर से अमेरिका या उसके नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, तो कड़ी सैन्य कार्रवाई की जा सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान आने वाले दिनों में हालात और बिगाड़ सकता है और इससे...