कानपुर, जुलाई 8 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। 'साहब! हम नानकारी में जिस जमीन पर 27 साल से रह रहे हैं उसे खाली करने का नोटिस मिला है। अगर आपको पानी की टंकी बनानी है तो सिर्फ सात-आठ बिस्वा जमीन चाहिए। मौके पर दो बीघे सात बिस्वा जमीन है जो ग्राम सभा की है। हमें तो सिर्फ सिर्फ चार-पांच बिस्वा जमीन पर ही रहना है, हम गरीब लोग हैं। इन बच्चों और घर की महिलाओं को लेकर कहां जाएंगे। हमें वहां से न उजाड़िए। नगर निगम मुख्यालय में महिलाओं और बच्चों समेत पहुंचे 12 परिवारों ने यह गुहार अफसरों से लगाई। वार्ड नंबर 27 में नानकारी की मड़ैया में रह रहे परिवारों के सदस्य पार्षद सुनील कुमार के साथ नगर निगम पहुंचे थे। पार्षद का कहना था कि अराजी नंबर 52 ग्राम सभा की जमीन है जिसका स्वामित्व केडीए के पास है। इस जमीन पर अमृत योजना से पानी की टंकी का निर्माण होना है। इ...