नोएडा, दिसम्बर 6 -- नोएडा, संवाददाता। उपनिवेशवादी सोच को त्यागकर भारतीय मूल्यों पर हमें गर्व करना चाहिए। छात्रों को राजनीति, प्रशासन और समाजसेवा में आगे आना चाहिए। ये बातें सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कही। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यहां शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार का अनूठा संगम देखने को मिला। छात्राओं की भागीदारी भी उत्साहजनक है। हमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करना है। पीयूष गोयल ने छात्रों को डिग्रियां प्रदान की। कार्यक्रम में 192 बलजीत शास्त्री पुरस्कार, 55 बेस्ट ऑल राउंडर अचीवमेंट ट्रॉफी, 18 कॉर्पोरेट अवॉर्ड, और कुल 657 पदक चुनिंदा छात्रों को प्रदान किए गए। चार दिनों तक चलने वाले कार्...