रामपुर, अगस्त 1 -- बिलासपुर। स्वामी राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि भगवान का नाम कल्पवृक्ष है। जिनका स्मरण करने मात्र से इस कलिकाल में मनुष्य का मंगल होता है। गुरुवार को वह नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में 35वें श्रीमद् गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव में प्रवचन कर रहे थे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन उन्होंने रामचरितमानस का सुंदर ढंग से वर्णन किया। कहा कि मंथरा रूपी कुसंग ने कैकयी की बुद्धि को बिगाड़ दिया और अयोध्या के वैभव को बहुत नुकसान पहुंचाया। दशरथ का मरण एवं राम वनगमन कैकयी के इस कुसंग का ही परिणाम परिलक्षित होता है। हमें दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों से हमेशा बचना चाहिए। वहीं, महोबा से आए पंडित अरुण गोस्वामी ने कहा कि भगवान के नाम एवं भगवान के कथा की आज के वर्तमान समय में कितनी आवश्यक है। भगवान की कथा श्रवण कर...