नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ में हुए हमले की जिम्मेदारी क्षत्रिय करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने ले ली है। ओकेंद्र राणा ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए यहां तक कहा कि हमें दुख कि वह (रामजी लाल सुमन) एक बार फिर बच गया है। रामजी लाल सुमन पर हमला करने वालों की ओकेंद्र राणा ने तारीफ भी की। ओकेंद्र ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी किया है। ओकेंद्र ने सुमन पर हमले को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा भी किया। ओकेंद्र ने कहा कि हमें कुछ मिनट पहले ही पता चला कि वह निकलने वाले हैं। हमने तुरंत अपनी टीम को एक्टिव कर दिया। अगर हमें एक दो घंटा पहले पता चल जाता तो आपको कुछ और अच्छा सुनने को मिलता। हमारा एक ही मकसद है, जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नह...