मुरादाबाद, फरवरी 18 -- शिव मंदिर गांगन तिराहा संभल रोड में एक दिवसीय श्रीराम कथा और सुंदरकांड का आयोजन किया गया। कथा व्यास धीरशांत दास ने बताया हनुमान जी कहते हैं कि सबसे पहले हमें हरि भजन, नाम जप और ठाकुर सेवा में निपुर्ण हो जाना चाहिए। ऐसा न करने पर संकट में फंसने की आशंका रहती है। उन्होंने कहा जीवन में हमें क्या करना है यह रामायण सिखाती है। जीवन में हमें क्या नहीं करना यह महाभारत सिखाती है और हमें जीवन कैसे जीना है यह श्रीमद्भागवत गीता सिखाती है। उन्होंने जीवन में कितनी भी बड़ी परेशानी हो, ईश्वर में आस्था और विश्वास से सब दूर हो जाती है और खुशहाली का संचार हो जाता है। व्यवस्था में ममता रस्तोगी, सुनील रस्तोगी, अनिल रस्तोगी, रूबी रस्तोगी, मोनू, सीमा, नत्थू लाल, रेखा, पारस, जान्हवी, खुशी, विधि, गौरव, सुधा, सपना, देवांश, निखिल, सौरभ, राजीव...