गिरडीह, अप्रैल 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को स्थानीय आशीर्वाद रिसोर्ट में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बतौर जिला पर्यवेक्षक व मुख्य अतिथि के रुप में मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष, नवनियुक्त प्रखंड पर्यवेक्षक, मोर्चा संगठन के अध्यक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यकर्ता शामिल थे। पर्यवेक्षक जयप्रकाश भाई पटेल ने जिले में संगठन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संगठन की मजबूती को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि हमें जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं का सामाधान करना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस में जोड़ने का काम करना है। कहा कि यह...