वॉशिंगटन, जुलाई 26 -- पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले वाले आतंकी संगठन टीआरएफ को लेकर पाकिस्तान के सुर बदल गए हैं। अमेरिका द्वारा इसे आतंकी सूची में डालने को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि उन्होंने चालाकी दिखाते हुए यह भी कह डाला कि टीआरएफ को लश्कर से जोड़ना गलत है। बता दें कि भारत और अमेरिका दोनों का मानना है कि यह आतंकी संगठन पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा है। हम स्वागत करते हैंइशाक डार ने कहा कि एक संप्रभु देश होने के नाते अमेरिका का टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करना ठीक है। हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम इस बात का स्वागत करते हैं। अगर टीआरएफ इसमें शामिल है और उसके खिलाफ सबूत हैं तो फिर ठीक है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार इन दिनों अमेरिका में ह...