बिहारशरीफ, मई 7 -- ऑपरेशन सिंदूर : 3 (लोगों की प्रतिक्रिया) हमें कोई कमजोर न समझे, हर ईंट का पत्थर से देंगे जवाब ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई बेहद सटीक और उचित आतंक के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता चारों तरफ भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी की सराहना फोटो : कमाल अहमद : कमाल अहमद रिजवान अहमद : रिजवान अहमद शशिभूषण : सीआपीएफ जवान शशिभूषण राजीव रंजन : राजीव रंजन मंजय कुमार चंद्रवंशी : मंजय कुमार चंद्रवंशी कारू पासवान : कारू पासवान वकील अहमद : वकील अहमद संजय कुमार : संजय कुमार बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अपर इंट्रो : जिले में चारों तरफ लोग 'ऑपरेशन सिंदूर की जमकर सराहना कर रहे हैं। लोगों ने कहा, हमें कोई कमजोर न समझे, हर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। लोगों ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई बेहद सटीक और उचित है। हमारे लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है...