नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- जतिंदर सिंह की अगुवाई वाली ओमान टीम को एशिया कप 2025 में भारत के हाथों 21 रनों से हार झेलनी पड़ी। अबु धाबी के मैदान पर ओमान को भले ही हार मिली लेकिन उसके बल्लेबाजों ने 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल जीत लिया। ओमान ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 167 रन जोड़े। आमिर कलीम ने 64, हम्माद मिर्जा ने 51 और जतिंदर के बल्ले से 32 रन निकले। ओमान के कप्तान ने सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम के खिलाफ हार के बाद भारत से बड़ी गुहार लगाई है। जतिंदर चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) उनकी टीम को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में इजाजत दे ताकि खेल में सुधार हो सके। उन्होंने साथ ही एसोसिएट नेशन की एक कड़वी सच्चाई भी बताई। पंजाब के लुधियाना में जन्मे जतिंदर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता...