नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- दिल्ली में होने वाले मेयर और डिप्टी के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सरदार राजा इकबाल सिंह और जय भगवान यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किय। इन दोनों प्रत्याशियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया, सांसद कमलजीत सेहरावत की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर आम आदमी पार्टी इस चुनाव में उम्मीदवार ना उतारने का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने भाजपा पर उनके पार्षदों को खरीदने का आरोप लगाया है। इस बीच सरदार राजा इकबाल सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे दिल्ली के लोगों की जीत बताया है। उन्होंने कहा, यह दिल्ली की जनता की जीत है जो आप सरकार से तंग आ चुकी थी। अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और दिल्ली का विकास शुरू होगा। पूरे सिविक सेंटर में कमल खिलेगा क्योंकि हमे...