नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रभात कुमार। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ने नेपाल में सरकार के खिलाफ हुए जनता के विद्रोह का जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि पड़ोसी देशों में जो घटनाए घट रही हैं, उन्हें देखकर हमें अपने संविधान पर गर्व है। सीजेआई गवई ने केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा पेश किए जा रहे आंकड़ों को रोकते हुए यह टिप्पणी की, जिनमें दावा किया गया था कि राज्यपालों ने विधानसभा से पारित बहुत कम विधेयकों को रोक रखा है। संविधान पीठ की अगुवाई कर रहे सीजेआई बीआर गवई की टिप्पणी से सहमति व्यक्त करते हुए जस्टिस विक्रम नाथ ने पिछले साल पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए विद्रोह और तख्तापलट का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि संविधान कई दशकों से काम कर रहा है और 2014 से पहले तथा 2014 के बाद की घटनाओं पर भी ध्यान ...