पटना, सितम्बर 7 -- राजद सांसद संजय यादव ने कहा है कि सरकार जीविका दीदियों के नाम पर राज्य की महिलाओं को ठग रही है। रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जीविका दीदियों को लोन दिया और उनसे ब्याज की वसूली की, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दस महीने पहले ही माई-बहिन योजना के तहत हर महीने ढाई हजार देने की घोषणा की है। राजद के नेता व कार्यकर्ता महिलाओं से फॉर्म भरवा रहे हैं, क्योंकि तेजस्वी यादव जो कहते हैं, वह करते हैं। हमें अपनी योजनाओं और घोषणाओं का प्रचार-प्रसार करने से कोई रोक नहीं सकता। तेजस्वी यादव ने नौकरियों की बात कही, युवाओं को रोजगार दिए। हम महिलाओं को सम्मान देंगे। तेजस्वी यादव के कहने पर ही सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाई। तेजस्वी यादव की हर घोषणा की सरकार नकल कर रही है...