अमरोहा, जून 19 -- हमीरपुर हादसे में घायल युवक की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। इसके साथ ही हादसे में मृतकों की कुल संख्या चार हो गई है। झांसी में मजदूरी करने जा रहे क्षेत्र के गंगाचोली व पिपलौती कला गांव निवासी लोगों की कार बीती 10 जून की सुबह हमीरपुर जिले के कानपुर-सागर हाईवे के मौदहा कस्बे के बड़ा चौराहा के पास खड़े ट्रक से टकरा गई थी। हादसे में दस मजदूर घायल हुए थे, जिनमें गंगाचोली के आकाश व कौशल तथा पिपलौती के तालिब की दुर्घटना के कुछ घंटों के भीतर उपचार के दौरान मौत हो गई थी। गंभीर घायल मजदूरों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मेरठ के अस्पताल में उपचाराधीन पिपलौती कला निवासी 23 वर्षीय सद्दाम ने बुधवार तड़के दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। शाम के वक्त शव का दफीना हुआ। सद्दाम ...