अमरोहा, जून 13 -- हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में अमरोहा निवासी तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। बुधवार देर रात दो युवकों के शव घर पहुंचे तो परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं तीसरे युवक के शव का परिजन इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आधार कार्ड नहीं मिलने की वजह से तीसरे युवक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगाचोली व पिपलौती कलां से मंगलवार को मजदूरों को लेकर एक वैन झासी जा रही थी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से खन्ना के पास उतरने के बाद वह नेशनल हाईवे पर होते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी वैन नेशनल हाईवे 34 पर मंडी गेट के सामने खड़े ट्रक से टकरा गई थी। हादसे में आठ लोग गंभीर घायल हुए थे। जबकि तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मजदूरों की पहचान हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के ...